Go Back

नमकीन सेवइयां

सब्जियों से भरपूर स्वादिष्ट सेवइयां और ऊपर से धनिये से सजी हुई
Prep Time15 minutes
Cook Time15 minutes
Course: Breakfast
Cuisine: Indian
Servings: 2 लोगो के लिए
Calories: 170kcal

Ingredients

  • 1 कप भुनी हुई सेवइयां लगभग 200 ग्राम
  • 2-3 चम्मच तेल
  • 1 बारीक कटा हुआ प्याज
  • 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
  • ½ बारीक कटा हुआ गाजर
  • थोड़े से मेटर के दाने
  • 1 छोटी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 आलू बारीक कटा हुआ
  • धनिया पत्ता सजाने के लिए
  • 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • ¼ छोटी चम्मच राई
  • नमक स्वादानुसार
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर optional
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर या कुटी हुई
  • पानी सेवइयां का दोगुना

Instructions

  • पैन में तेल गरम कर ले और इसमें राई डाले , जैसे ही राई तड़कने लग जाए तब इसमें हरी मिर्च डाल दे।
  • अब इसमें प्याज डाल दे और हल्का भूरा होने तक पकाये।
  • अब टमाटर डालकर अच्छे से मिला ले।
  • अब सारे मसाले डाल दे -जैसे नमक, हल्दी, लालमिर्च, गरम मसाला और काली मिर्च। इन मसालों और टमाटर को पकने दे।
  • अब इसमें सारी सब्ज़िया डाल दे और 3-4 मिनट के लिए ढक्कन से ढक कर धीमी आंच पर पकाये।
  • सेवइयां और पानी को डाल दे और तेज़ आंच पे पानी में एक उबाल आने दे , जैसे ही पानी में उबाल आता है वैसे ही आंच को धीमा कर सेवई को चला दे और ढक्कन से ढक के पकाये।
  • जब तक सेवई सारा पानी सोख ना ले तब तक इन्हे पकने दे , इसमें लगभग 7 से 8 मिनट का समय लगेगा। खिली -खिली सेवई बनाने के लिए इन्हे बीच बीच में चलाते रहे।
  • गैस बंद कर दे और एक सर्विंग प्लेट या बाउल में निकाल ले और धनिया पत्ता से सज़ा दे।

Video

Notes

इसे आप ऊपर से नीबू का रस डालकर या फिर टोमेटो केचप या धनिया पुदीना की चटनी के साथ खा सकते है।