Go Back

आलू का हलवा व्रत स्पेशल

इस स्वादिष्ट आलू के हलवे पर पिस्ता, बादाम, किशमिश ऊपर से डाली है
Prep Time10 minutes
Cook Time20 minutes
Course: Dessert, Side Dish
Cuisine: Indian
Servings: 3 लोगो के लिए
Calories: 300kcal

Ingredients

  • 3 माध्यम आकार के उबले हुए आलू मसल ले
  • 3-4 चमच देसी घी
  • चीनी स्वादानुसार
  • 5 -6 पिसता कटा हुआ
  • 5 -6 बादाम कटा हुआ
  • 6 किशमिश
  • 1 छोटी चमच इलाइची के पिसे हुए दाने

Instructions

  • पैन को गरम कर ले और 3 -4 चमच घी डाले। घी को पिघलने दे।
    पैन में घी आलू के हलवे के लिए
  • अब इसमें आलू डाले और अच्छे से मिला ले
    घी में आलू डला हुआ
  • माध्यम आँच पर 3-4 मिनट तक आलू को अच्छे से चलाते रहे ताकि ये अच्छे से पक जाए
  • 3-4 मिनट बाद इसमें से अच्छी से खुशबू आने लग जाएगी। आलू सारा घी पी लेंगे
  • कुछ देर और इनको मिलाते रहे। आलू घी को छोड़ देंगे इसका मतलब ये है की ये पक गए।
    आलू ने घी को छोड़ दिया
  • अब इसमें चीनी डाल कर मिला ले और गैस को तेज कर दे।
    आलू हलवे में चीनी मिलाना
  • इलाइची दाना, पिस्ता और बादाम भी डाले
    ड्राई फ्रूट्स आलू के हलवे में
  • आलू का हलवा तैयार है। इसको गरम गरम परोसे।
    व्रत वाला आलू का हलवा तैयार हो गया

Video

Notes

आप इसमें बाकि मावे जैसे की काजू, केसर, सूखा नारियल घिसा हुआ भी डाल सकते है।