Go Back

वेज मोमोस रेसिपी

बिलकुल बाजार जैसे स्टीम मोमोस घर पर बनाए हुए
Prep Time30 minutes
Cook Time1 hour
Course: Indian Street Food
Cuisine: Tibetan, World
Servings: 3 लोगो के लिए
Calories: 168kcal

Ingredients

मोमोस का आटा बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 चम्मच तेल
  • पानी आटा गूंदने के लिए

मोमोस की स्टफिंग बनाने की सामग्री

  • 1 छोटी पत्ता गोभी कद्दूकस किया हुआ
  • 1 छोटी चम्मच अदरक बारीक़ कटी हुई
  • 1 छोटी चम्मच हरी मिर्च  बारीक़ कटी हुई
  • 2   छोटी गाजर  कद्दूकस किया हुआ
  • तेल छोके के लिए
  • 2 मध्यम आकर के प्याज़ बारीक कटे हुए
  • नमक  स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर
  • हींग
  • 1 चम्मच सोया सौस
  • 1 चम्मच सिरका

Instructions

मोमोस के लिए आटा गुदने की विधि

  • मोमोस का आटा बनाने किए लिए सबसे पहले मैदे को बर्तन मे डाल ले फिर उसमें आधा चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डाले।
  • इन सब को पहले हाथ से मिला ले।
  • अब मैदा में थोड़ा थोड़ा पानी डाले और मैदे को गूथ ले। और ध्यान रखे की आटे को नरम गूथना है।
  • आटा गूथने के बाद थोड़ा सा तेल लगा के उसे 30 मिनट तक ढक के रख दे।

मोमोस की स्टफ़िंग (stuffing ) बनाने की विधि

  • कुकिंग पैन को गरम करके तेल डाले।
  • फिर उसमे हींग, हरी मिर्च, और अदरक डाल के थोड़ा सा भून ले।
  • फिर प्याज़ डाल के हल्का सा soft कर ले। इनको ज्यादा ना भूने।
  • फिर इसमे गाजर और पत्ता गोभी डाल के हल्का सा सॉफ्ट कर ले। इसमे आप चाहे तो शिमला मिर्च भी डाल सकते है। इन सब को अच्छे से मिला ले।
  • फिर आप गैस को बंद कर दे।
  • इसमे आप काली मिर्ची पाउडर, सोया सौस, और सिरका (vinegar ) डाल कर इन सबको अच्छे से मिला ले।
  • जब से mixture ठण्डा हो जाए तो इसमे फिर आप नमक मिला दे। नमक बाद मे इसलिए मिलाया गया है ताकि नमक डालने के बाद सब्ज़िया पानी ना छोड़ दे।

मोमोस की रैपिंग बनाने की विधि

  • पहले आटे में थोड़ी सी मुकिया लगा ले। अब हम आटे को स्लैब या चकले पे रख के बिलकुल पतला बेल लेंगे। आटा बेलने के लिए आप थोड़ा सा सूखा मैदा भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • अब आप किसी कटोरी की मदद से उसमें से छोटे छोटे गोल आकर काट सकती है। इसी प्रोसेस को रिपीट करे। और सारे गोल आकर को अलग प्लेट मे निकाल ले।

मोमोस को आकर देना

  • मोमोस को सही आकर देना कोई मुश्किल काम नहीं है । 2–3 बार में आप इसको बनाना सीख जायेंगे।
  • अब आप स्टफ़िंग को चम्मच से बेले हुए मैदे में डाले ।
  • फिर पानी से किनारे को गीला करके सभी को आपस में मिला ले जैसे आप भरमा परांठा बनाते वक़्त बनते है। इसके लिए आप मेरा वीडियो भी देख सकते है जिसमें मैंने और भी अलग अलग आकर मे मोमोस को बनाया है।

मोमोस को स्टीम करने की विधि

  • अगर आपके पास स्टीमर नही है तो आप पतीले में पानी गरम कर ले।
  • उसमे फिर स्टील वाली छलनी रखे और उसमे ऊपर से थोड़ा सा तेल लगा ले।
  • आप छलनी में मोमोस रख दे और प्लेट से ढक कर 12 से 15 मिनट तक धीमी आँच पर स्टीम होने देंगे।
  • 15 मिनट के बाद इनको चिमटे से पकड़ कर निकल ले।

Video