Go Back

व्रत वाला शाही पनीर रेसिपी

शाही पनीर की रेसिपी स्पेशली व्रत के हिसाब से बनाई है
Prep Time10 minutes
Cook Time2 minutes
Course: Main Course
Cuisine: North Indian
Servings: 2 लोगो के लिए

Ingredients

  • 150 ग्राम पनीर अपने पसंद के आकार में काट लें।
  • 2 टमाटर
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 इंच अदरक
  • ताजा क्रीम या मलाई
  • 3 क्यूब्स मक्खन
  • हरा धनिया गार्निशिंग के लिए
  • ½ चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 2 चम्मच चीनी अगर आप डालना चाहे तो डाल सकते है अगर आप डालना चाहे तो डाल सकते है

Instructions

  • पैन को गैस पर गरम करे और उसमें मक्खन डालें।
  • जब मक्खन पिघल जाए तो इसमें टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालें। और इसे अच्छे से चला ले।
  • इसे 1-2 मिनट के लिए ढक्कन से ढक दे । इससे टमाटर थोड़े पक जाएंगे।
  • 1/2 चम्मच भुना जीरा, 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर डालें। और अपने स्वाद के अनुसार सेंधा नमक डालें। और इसे अच्छे से मिला ले।
  • इसमें क्रीम या मलाई डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे 1-2 मिनट के लिए ढक्कन से ढक दे।
  • 1/2 चम्मच चीनी डाले । चीनी पूरी तरह से वैकल्पिक है। आप इसे नहीं भी डाले तो कोई बात नहीं।
  • इसमें पनीर डालें। और इसे अच्छे से मिला ले।
  • इसे 1-2 मिनट के लिए ढक्कन से ढक दे। सभी का स्वाद पनीर में आ जाएगा।
  • व्रत वाला शाही पनीर तैयार है। और इसे हरे धनिये से गार्निश करें।

Video

Notes

अगर जरुरत हो तो थोड़ा सा पानी डाल दे।