Go Back

मक्की की रोटी कैसे बनाते हैं

Ingredients

  • 1 कप मक्की का आटा
  • ¼ कप गेहूं का आटा
  • ¼ छोटा चम्मच नमक
  • 1 गिलास पानी

Instructions

मक्की का आटा गूंथना

  • 1 कप मक्की का आटा परात में डालिये।
  • फिर इसमें ¼ कप गेहूं का आटा डालें।
  • इसमें ¼ छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए।
  • इसे हाथों से अच्छी तरह मिला लें।
  • थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें और इन्हें अच्छे से गूंद लें।
  • इसे कम से कम 2-3 मिनट तक गूंदें।
  • और 5-7 मिनट तक लगा रहने दें।
  • रोटी बनाने से पहले इसे फिर से 1-2 मिनट तक गूंदें।

मक्की की रोटी बेलना

  • आटे की एक लोई ले। और इसे गोल कर लें।
  • इसपर सूखा आटा लगा ले।
  • इसे बेलन की सहायता से धीरे-धीरे बेल लें। इसे तब तक बेलें जब तक इसका आकार 6-7 इंच न हो जाए।

मक्की की रोटी सेकना

  • गैस पर तवा गरम करें।
  • बेली हुई रोटी को उस पर रख दीजिए।
  • बाकी स्टेप्स गेहूं के आटे की रोटी की तरह ही हैं।
  • जब यह एक तरफ से थोड़ा पक जाए तो इसे पलट दें।
  • जब दूसरी तरफ से पहले से ज्यादा पक जाए तो रोटी को चिमटे से पकड़ लीजिए।
  • रोटी को पहले पकी हुई साइड से आग पर रखें।
  • रोटी अच्छे से फूल जाएगी। रोटी को चिमटे से पलट दीजिये।
  • और दूसरी तरफ से रोटी को सेंक लें।
  • एक बार भूरे रंग के धब्बे आ जाएं तो इसका मतलब है कि यह पक गया है।
  • इसमें देसी घी या मक्खन लगाएं और परोसे।