Go Back

बाजरे की खिचड़ी

बाजरा, दाल और चावल से बनी स्वादिष्ट और पारम्परिक बाजरे की खिचड़ी।
Prep Time30 minutes
Cook Time2 hours 30 minutes
Total Time3 hours
Course: Breakfast, Dinner, Lunch
Cuisine: North Indian
Keyword: बाजरे की खिचड़ी कैसे बनाते है, बाजरे की खिचड़ी बनाने का तरीका
Servings: 12 लोगो के लिए

Ingredients

  • 700-750 ग्राम बाजरा
  • 1.5 कप चावल
  • 1 कप चना दाल
  • 1 कप मूंग दाल
  • 3 चम्मच नमक
  • पानी

Instructions

दाल और चावल को भिगोना

  • चना दाल और मूंग दाल को गरम पानी में कुछ घंटों के लिए भिगो दें।
  • चावल को भी कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो दें।

बाजरे को कूटना

  • आधा बाजरे को इमाम दस्ता में डालें।
  • इसमें एक घूंट पानी डालें। ताकि बाजरा मूसली के दबाव से न उछले।
  • अब थोड़ी देर तक बाजरे को कूटे।
  • हमें मूसली की मदद से बाजरे की ऊपरी परत को उतरना है।
  • अब बाजरे को इमाम दस्ता से प्लेट में निकाल लें।
  • थाली का प्रयोग करें और थाली को एक तरफ से ऊपर नीचे करके बाजरे को उछालें।
  • उंगली से ऊपर की परत (राली ) को हटा दें।
  • इसे किसी दूसरे बर्तन में निकाल कर रख लीजिये।
  • बाकी बाजरे को भी इसी तरह कूटे।
  • अब कूटे हुए बाजरे को इमाम दस्ता में डालें और खिचड़ी के लिए थोड़ा और कूट ले।

खिचड़ी बनाना

  • गैस पर एक बड़ा पतीला रखें और उसमें पानी और भीगी हुई दाल डालें।
  • इसे एक प्लेट से ढक दें और धीमी आंच पर कुछ मिनट के लिए पकाएं।
  • इसमें 1 से 2 लीटर गर्म पानी डालें।
  • इसमें भीगे हुए चावल डालें।
  • इसे अच्छे से मिलाएं
  • उबाल आने पर इसमें 3 चम्मच नमक डाल दीजिए।
  • इसे अच्छे से मिलाएं।
  • आवश्यकता होने पर पानी डालें ताकि यह पतीले से बाहर न निकले।
  • दाल और चावल के पक जाने के बाद हम इसमें बाजरा डालेंगे।
  • बाजरे में गरम पानी डालिये। और अच्छे से मिक्स कर ले। और पतीले में डालने से पहले उसमें से सारी गांठे निकाल लें।
  • पतीले में बाजरे का मिश्रण डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये।
  • इसमें 1 लीटर गर्म पानी डालें। और अच्छे से मिक्स कर ले।
  • इसे एक प्लेट से ढककर धीमी आंच पर पकाएं।
  • इसको थोड़ा पतला बनाने के लिए 1 लीटर गर्म पानी और डालें।
  • इसे अच्छे से मिलाएं।
  • इसे प्लेट से ढक दें और कुछ मिनट के लिए अलग रख दें।
  • इस बीच, इसे अच्छी तरह मिला लें। और चैक कर लीजिये कि बाजरा अच्छे से पक गया है तो बाजरे की खिचड़ी बनकर तैयार है।