- परवल को छीलकर मसाला भरने के लिए लम्बाई में चीरा लगा लें। और इसके सारे बीज निकाल कर एक तरफ रख दें। 
- गरम तवे पर 2 छोटी चम्मच तेल, ½ छोटी चम्मच जीरा, कटी हुई हरी मिर्च, ½ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, ½ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ½ छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर डाल दीजिए। और मिक्स करके पकाएं। 
- अब कटा हुआ कच्चा आम डालें। 
- नमक, ½ छोटा चम्मच काला नमक, 2 बड़े चम्मच सौफ पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। 
- अब इसमें परवल के बीज और बाकि गूदा डालें। 
- इसे अच्छे से मिलाकर 1-2 मिनिट तक पकाएं। 
- ठंडा होने के लिए प्याले में निकाल लीजिए। 
- परवल में स्टफिंग को चमचे की सहायता से भर दीजिये। 
- कढ़ाई में 1-2 छोटी चम्मच तेल डाल कर सारे परवल कढ़ाई में डाल दीजिये। 
- ढक्कन लगाकर 2-3 मिनिट तक पकाएं। 
- उसके बाद परवल को दूसरी तरफ से पकाने के लिए उसे पलट दें। परवल को चारों तरफ से पकाने के लिए आपको इसे पलटते रहे। 
- जब यह चारों तरफ से पाक जाए तो इसे परोसने के लिए एक बाउल में निकाल लें।