Go Back

भरवां परवल रेसिपी | भरवां परवल की सब्जी

भरवा परवल रेसिपी या भरवां परवल की सब्जी परवल से बनने वाली बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है। यह परवल में मसाले भरने से बनती है।
Prep Time15 minutes
Cook Time25 minutes
Total Time40 minutes
Course: Side Dish
Cuisine: Indian, North Indian
Keyword: bharwa parwal ki recipe, भरवां परवल की सब्जी, भरवां परवल रेसिपी
Servings: 3 लोगो के लिए

Ingredients

  • 500 ग्राम परवल
  • 3-4 हरी मिर्च
  • 1 कच्चा आम वैकल्पिक
  • 2 बड़े चम्मच सौफ पाउडर
  • 3-4 छोटा चम्मच तेल
  • ½ छोटा चम्मच जीरा
  • ½ छोटा चम्मच छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • ½ छोटा चम्मच काला नमक
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक

Instructions

  • परवल को छीलकर मसाला भरने के लिए लम्बाई में चीरा लगा लें। और इसके सारे बीज निकाल कर एक तरफ रख दें।
  • गरम तवे पर 2 छोटी चम्मच तेल, ½ छोटी चम्मच जीरा, कटी हुई हरी मिर्च, ½ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, ½ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ½ छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर डाल दीजिए। और मिक्स करके पकाएं।
  • अब कटा हुआ कच्चा आम डालें।
  • नमक, ½ छोटा चम्मच काला नमक, 2 बड़े चम्मच सौफ पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • अब इसमें परवल के बीज और बाकि गूदा डालें।
  • इसे अच्छे से मिलाकर 1-2 मिनिट तक पकाएं।
  • ठंडा होने के लिए प्याले में निकाल लीजिए।
  • परवल में स्टफिंग को चमचे की सहायता से भर दीजिये।
  • कढ़ाई में 1-2 छोटी चम्मच तेल डाल कर सारे परवल कढ़ाई में डाल दीजिये।
  • ढक्कन लगाकर 2-3 मिनिट तक पकाएं।
  • उसके बाद परवल को दूसरी तरफ से पकाने के लिए उसे पलट दें। परवल को चारों तरफ से पकाने के लिए आपको इसे पलटते रहे।
  • जब यह चारों तरफ से पाक जाए तो इसे परोसने के लिए एक बाउल में निकाल लें।