Go Back

आम की लौंजी कैसे बनाते हैं

यह एक मीठा और तीखा व्यंजन है जो कच्चे आम, गुड़ और मसालों से बनाया जाता है। यह पारंपरिक रेसिपी है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
Prep Time10 minutes
Cook Time20 minutes
Total Time30 minutes
Course: Side Dish
Cuisine: Indian
Servings: 4 लोगो के लिए

Ingredients

  • ½ किलो कच्चा आम / अंबी
  • 3 बड़े चम्मच तेल
  • 2 बड़े चम्मच कुटी हुई सौंफ
  • 3 सूखी लाल मिर्च
  • 50 ग्राम गुड़ गुड़
  • 2 चम्मच मेथी दाना
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • ½ छोटा चम्मच काला नमक
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

Instructions

  • गैस पर पैन गरम कर ले। एक बार जब यह गर्म हो जाए तो इसमें तेल डालें।
  • अब 2 चम्मच मेथी दाना और साबुत लाल मिर्च डालें।
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-1
  • इन्हे अच्छी तरह मिला लें
  • अब इसमें सौफ पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-2
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालें
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-3
  • कच्चा आम डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-4
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच गरम मसाला डालें
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-5
  • ½ छोटा चम्मच काला नमक और स्वादानुसार नमक डालें।
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-6
  • ½ गिलास पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-7
  • ढक्कन को ढक दे।
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-8
  • 2-3 मिनिट बाद देखिये, अगर आम नरम है तो इसमें गुड़ डाल दीजिए
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-9
  • ½ गिलास पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-10
  • फिर से ढक्कन लगाकर मध्यम आंच पर इसे पकाएं।
  • 2-3 मिनिट बाद ढक्कन हटा दीजिये
  • ग्रेवी अब गाढ़ी हो गई है. गैस की आंच धीमी कर दें और 2-3 मिनट और पकाएं।
    आम की लौंजी रेसिपी स्टेप्स-11
  • गैस बंद कर दीजिये, आम की लौंजी बनकर तैयार है.
  • एक बार जब यह ठंडा हो जाए और और भी गाढ़ा हो जाए तो यह उस फोटो की तरह दिखेगा जो मैंने ऊपर शेयर किया है।

Video

Notes

लौंजी ठंडा होने के बाद और गाढ़ी हो जाती है, इसलिए पानी अपने हिसाब से डालें। एक बार जब यह थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा तो आपको इसका स्वाद और भी अच्छा लगेगा।

कुछ अलग तरीका इसको बनाने का:

आप गुड़ की जगह चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे इसका स्वाद बदल जाएगा।
लौंजी बनाने के लिए आप तेल की जगह देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे इसका स्वाद बढ़ जायेगा।