Go Back

भरवां मूंग दाल चीला रेसिपी

मूंग दाल चीला जिसमें पनीर और मटर की स्टफ्फिंग भरी हुई है
Prep Time10 minutes
Cook Time25 minutes
Soaking Time3 hours
Total Time3 hours 35 minutes
Course: Breakfast, Brunch, Snack
Cuisine: Indian, North Indian
Servings: 5 चीला

Ingredients

  • 1 कप मूंग दाल
  • 1 इंच अदरक
  • 1 मिर्च
  • हरी धनिया
  • 1 छोटी चम्मच जीरा
  • तेल
  • 1 कटोरी उबली मटर
  • 100-200 ग्राम पनीर
  • 1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 छोटी चम्मच नमक स्वादानुसार

Instructions

चीले के लिए घोल बनाने की विधि

  • मूंग दाल को 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। भिगोने के बाद उसमें से पानी निकाल दें।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-1
  • भिगोए हुए मूंग दाल को ब्लेंडर में डालें और इसमें थोड़ा पानी डालें।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-2
  • इसमें जीरा, हरी मिर्च और अदरक डालें।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-3
  • इसे तब तक पीसें जब तक यह एक स्मूद पेस्ट ना बन जाए। जब आप इसमें पानी डालें, तो इसमें ज्यादा पानी ना डालें। अन्यथा यह समान रूप से नही पिसा होगा। हमें इसके एक बारीक़ पेस्ट की आवश्यकता है।
  • इसे एक कटोरे में निकालें।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-4
  • इसमें नमक डाल कर मिलाएं।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-5
  • अगर यह बहुत गाढ़ा है तो इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-6
  • इसका घोल इस तरह बनाये जैसा डोसा का घोल होता है।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स
  • इसमें धनिया पत्ती डालें। और मिक्स करे
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-8-1

मूंग दाल चीला के लिए स्टफिंग तैयार करें

  • पनीर को कद्दूकस कर लें
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-8
  • इसमें उबला हुआ मटर, नमक और 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाएं। और मिक्स करे।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-9

चीले को तवे पर बनाए

  • गैस पर तवा गरम करें।
  • तवा पर थोड़ा तेल फैलाए। और तवा को टिशू पेपर से साफ करें।
  • चमचे से बैटर को तवा पर डालिये। और बैटर को सर्कुलर मोशन में फैलाएं। गैस की आँच धीमी होनी चाहिए।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-10
  • चीले के ऊपर और चारों तरफ तेल फैलाएं। और इसे तेज आंच पर पकाएं।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-11
  • 1 से 2 मिनट के बाद चीले के किनारे खुद ही तवे को छोड़ देंगे।
  • एक बार पकने के बाद इसे पलट दे ।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-12
  • इसे दूसरी तरफ से भी पकाए।
  • चीला के बीच में पनीर की स्टफिंग रख दीजिए
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-13
  • इसे मोड़ दे। और इसे प्लेट में निकाल लें।
    स्टफ्ड मूंग दाल चीला रेसिपी स्टेप्स-14
  • अगला चीला बनाने से पहले, हर बार तवा साफ कर ले।

Video

Notes

सदा (प्लेन )चीला बनाने के लिए इसमें बस कोई भी स्तुफ्फिंग ना भरे।