Go Back

ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी | ओरियो मिल्कशेक रेसिपी

स्वादिष्ट और क्रीमी शेक जिसपर वनीला आइसक्रीम और ओरियो बिस्कुट से गार्निश किया हुआ
Course: shake
Cuisine: World
Keyword: summer
Servings: 2 कप

Ingredients

  • 1 पैकेट ओरियो बिस्कुट
  • 1.5 कप दूध
  • 4 स्कूप वेनिला आइसक्रीम
  • चॉकलेट सिरप या पिघली हुई कोई भी चॉकलेट वैकल्पिक

Instructions

  • सबसे पहले ओरियो बिस्कुट को एक दूसरे से अलग कर ले। और जिस बिस्किट पर क्रीम न हो उसको ग्राइंडर मे डाले । और उन्हें पीस लें।
  • इसके बाद ब्लेंडर में पाउडर ओरिओ बिस्किट मे, दूध डाले, जिस पर ऑरो क्रीम हो वो बिस्किट डाले, और वनीला आइसक्रीम के 3 स्कूप डाले ।
  • इसे 1 से 2 मिनट के लिए ब्लेंडर में ब्लेंड करे।
  • गिलास में चॉकलेट सिरप डालें, गिलास में मिल्कशेक डालें और गिलास के ऊपर वनीला आइसक्रीम स्कूप डालें। और इसे ओरियो बिस्कुट के टुकड़ों से गार्निश करें। ओरेओ मिल्कशेक तैयार है।

Video

Notes

आप अपनी पसंद के अनुसार ओरियो बिस्कुट और आइसक्रीम की मात्रा बढ़ा सकते हैं।

ओरियो बिस्कुट को Amazon से खरीदे