Go Back

फ्रूट चाट रेसिपी

स्वादिष्ट मार्किट जैसी फ्रूट चाट अब घर पर ही बनाए
Prep Time10 minutes
Cook Time2 minutes
Course: Indian Street Food
Cuisine: Indian
Servings: 1 लोगो के लिए
Calories: 150kcal

Ingredients

  • 1 अमरुद
  • 1 केला
  • ½ कटोरी अनारदाना
  • 1 नाशपाती
  • 1 सेब
  • 2 बड़े चम्मच निम्बू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच बूरा वैकल्पिक
  • 1 इंच अदरक बारीक कटी हुई ( वैकल्पिक)
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई ( वैकल्पिक)
  • नमक स्वादानुसार
  • ½ चम्मच काला नमक
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 2 छोटी चम्मच चाट मसाला पाउडर
  • ½ चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर वैकल्पिक

Instructions

फ्रूट चाट बनाने की विधि

  • फ्रूट चाट बनाने के लिये सबसे पहले सारे फलों को अच्छे से धोकर छोटे छोटे पीस में काट लें।
  • अब एक बड़े बर्तन में अमरुद, केला, नाशपाती, सेब और अनार दाने डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसमें ऊपर से  नमक, काला नमक, ज़ीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर  और चाट मसाला डालें और अच्छे से मिक्स कर दें।
  • अब इसके ऊपर से बारीक़ कटी हुई अदरक, हरी मिर्च, निम्बू का रस और बूरा डालें और अच्छे से मिक्स कर दें।
  • ये चटपटी और स्वादिष्ट फ्रूट चाट बनकर तैयार हैं।

Video

Notes

  • अगर आप चाट को तीखा नहीं करना चाहते या बच्चो के लिए बना रहे है तो हरी मिर्च ना डाले।  
  • बुरा को इसलिए डाला गया है ताकि ये थोड़ा और मीठा हो जाये। बुरा की जगह आप शहद भी डाल सकते है। 
  • अदरक और भुना जीरा वैकल्पिक है इनको आप ना डालना चाहे तो इसका स्वाद अच्छा आएगा। 
  • अगर व्रत के लिए बना रहे है तो चाट मसाला नही डाले और नमक और काले नमक की जगह सेंधा नमक इस्तेमाल करे। 
इसका स्वाद बढ़ने के लिए गर्मियों में पपीता, तरबूज, अंगूर, आम आदि भी डाल सकते है।