Go Back

चुकंदर का रायता

Prep Time5 minutes
Cook Time5 minutes
Total Time10 minutes
Course: Side Dish
Cuisine: Indian
Keyword: chukandar raita, चुकंदर का रायता, चुकंदर का रायता कैसे बनता है
Servings: 2 कटोरी

Ingredients

  • 1 कप दही
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • ¼ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच नमक
  • ½ छोटा चम्मच चाट मसाला
  • ½ काला नमक
  • ½ छोटा चम्मच भुना जीरा
  • 2 बड़ा चुकंदर

तड़के के लिए सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच राई
  • 2 लाल मिर्च
  • 10-12 कढ़ी पत्ते

Instructions

बिना तड़के के रायता

  • एक बड़ा कटोरा लें और उसमें 1 कटोरी दही डालें।
  • फेटनी या रई (मथनी) की सहायता से इसे तब तक फेंट ले।
  • इसमें 2 बारीक कटी हरी मिर्च डालें।
  • इसमें ¼ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • अब दही में ¼ छोटी चम्मच नमक, ½ छोटी चम्मच चाट मसाला और ½ छोटी चम्मच काला नमक डाल कर मिला दीजिये।
  • इन्हें अच्छी तरह मिला लें।
  • इसमें ½ छोटी चम्मच भुना जीरा डालें।
  • इसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें।
  • इन्हें अच्छी तरह मिला लें।
  • इन्हें सर्विंग बाउल में परोसें।

तड़का विधि

  • एक पैन गरम करें और उसमें 1 छोटी चम्मच तेल डालें।
  • गरम तेल में 1 छोटा चम्मच राई डालें। उन्हें चटकने दे।
  • इसमें 2 लाल मिर्च और 10-12 करी पत्ते डालें। और इसे 5-10 सेकेंड तक पकाएं।
  • गैस बंद कर दें और रायते के ऊपर तड़का लगा दें।

Notes

आप चुकंदर को रायते में डालने से पहले कस कर थोड़ा सा उबाल भी सकते हैं।