Go Back

सूजी चीला रेसिपी | रवा चीला रेसिपी

Ingredients

  • 1 कटोरी सूजी / रवा
  • 3-4 बड़े चम्मच दही
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 2 मध्यम आकार के टमाटर
  • 2 मध्यम आकार के प्याज
  • तेल
  • ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक

Instructions

बैटर बनाना

  • सबसे पहले सूजी को छलनी की सहायता से छान लीजिये।
  • एक बड़े बाउल में सूजी डालें और उसमें 3-4 बड़ी चम्मच दही डालें।
  • इसे चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला लें।
  • अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर बैटर तैयार कर लें। और अच्छे से मिक्स कर ले।
  • थोडा़ थोडा़ पानी डालते हुए घोल बना लीजिए जो ना तो पतला हो और ना ही पकौड़े होना चाहिए।
  • इसमें हरी मिर्च डालें।
  • अब इसमें टमाटर डाल दें।
  • इसमें कटा हुआ प्याज डालें।
  • और इन्हें अच्छे से मिला लें। आवश्यकता हो तो पानी डालें।
  • ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर, ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1 छोटा चम्मच नमक या अपने स्वादानुसार डालें।
  • और इन्हें अच्छे से मिला लें।
  • बैटर को 10-15 मिनट के लिए अलग रख दें।

चीला बनाना

  • गैस पर तवा या नॉन स्टिक पैन गरम करें।
  • तवे पर थोड़ा सा कुकिंग ऑयल फैलाए।
  • तवे पर थोड़ा बैटर डालें। और चम्मच से फैला दें। सुनिश्चित करें कि गैस धीमी आंच पर हो।
  • चीले के ऊपर थोड़ा सा तेल डालिये।
  • इसे एक बार पलट कर दूसरी तरफ से भी पका लें।
  • इसे दो-तीन बार पलट-पलट कर चारों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए। बीच-बीच में चमचे से दबा कर चारों ओर से समान पका लें।
  • एक बार तवा को सही तापमान पर गर्म कर लें। चीला आप धीमी-मध्यम आंच पर भी बना सकते हैं।
  • सारे चीले इसी तरह बना लीजिये।
  • इसे टोमेटो केचप, इमली की चटनी और पुदीना धनिया की चटनी के साथ परोसें।

Notes

इसे पीला रंग देने के लिए आप इसमें हल्दी पाउडर भी मिला सकते है।